इन मोहतरमा के तो आप जानते ही होंगे, नहीं जानते तो आइये हम बताते है। 

इनका नाम है Kavya Maran और ये है IPL में Sunrisers Hyderabad टीम के CEO. 

ये जितना अमीर है उतना ही खूबसूरत भी है, ये SRH के हर मैच में मौजूद रहती है और अपने टीम को हारते देख ज़्यदातर दुखी ही नजर आती है। 

इनको दुखी देख फैंस भी दुखी हो जाते है, यही  सोचते है कैसे भी इनके टीम जीत जाये। 

Kavya Maran को क्रिकेट से बहत ही लगाव है और वे अपने टीम को इस तरह से हारते हुवे देख अपनी भावनावो को छुपा नहीं पाती है। 

Kavya Maran के मासूमियत और अपने टीम से लगाव देख फैंस भी उनके दीवाने हो जाते है और टीम को सपोर्ट करते है। 

इनके जब टीम अच्छा करती है तो इनके चेहरे पे एक अलग ही प्यारी मुस्कान और ख़ुशी दिखती है।  

Kavya Maran, Sun Group के Chairman Kalanithi Maran के बेटी है और ये 2018 से SRH के SEO पद को संभाले हुवे है।

IPL में ऐसे कोई भी टीम नहीं है जिसके Owner इस  तरह से क्रिकेट के दीवानगी रखता हो और खूबसूरत तो है ही ये। 

आशा करते है की आगे आनेवाले IPL के मैचों में इनके टीम अच्छा करे और इनके चेहरे के मुस्कान कायम रहे।