Best Hindi Poetry For Disloyal & Cheaters People | बेवफाई वाली शायरी

Best Hindi Disloyal & Cheaters Poetry | Hindi Bewfa & Dhokhebaaz Shayari

A dil... Hindi Thought, Hindi Quotes, Hindi Poetry, Hindi Motivational Quotes
ऐ दिल अब मान भी जा,
ऐसा फूल कही खिलता है क्या ?
क्या पागलपन है,
जमी से आसमा, कभी मिलता है क्या ?
Smile... Hindi Thought, Hindi Quotes, Hindi Poetry, Hindi Motivational Quotes
हर बात पे मुस्कुराने वाले,
तेरी मुस्कराहट कहा गई !
मरते दम तक मुझे ही चाहोगे,
यही कहते थे न,
आज वो तेरी चाहत कहा गई ??
Bad luck... Hindi Thought, Hindi Quotes, Hindi Poetry, Hindi Motivational Quotes
साथ रहकर भी,
किसी और के करीब है वो!
ऐ दिल तुझे कैसे समझाऊ,
तेरा वो अपना सा लगनेवाला,
किसी और के नसीब है वो !
Gussa... Hindi Thought, Hindi Quotes, Hindi Poetry, Hindi Motivational Quotes
बहुत गुस्सा आता है मुझे
ये बताने लगे हो तुम !
गलतिया तो तुम करते हो,
पर अब छुपाने लगे हो तुम !
पहले तो यु बोल कर समझाते थे
गुस्सा न करो पर अब क्या हुवा,
मेरे गुस्से का फ़ायदा उठाने लगे हो तुम !
I love my dream... Hindi Thought, Hindi Quotes, Hindi Poetry, Hindi Motivational Quotes
मुझे मालूम है की तू बस,
मेरे लिए एक ख्वाब है,
और ख्वाब ही रहेगी !
पर क्या करू…
वही ख्वाब बार-बार देखने की,
आदत जो हो गई है !!
Kaas... Hindi Thought, Hindi Quotes, Hindi Poetry, Hindi Motivational Quotes
कास हम हम भी लगा लेते दिल,
किसी और से उन की तरह !
कास हम हम भी सज्जा लेते
अपने होटो पे, मुस्कराहट उन की तरह !
कास हम भी मिटा देते हर यादे,
उन की तरह !… कास !!
Khud se najre... Hindi Thought, Hindi Quotes, Hindi Poetry, Hindi Motivational Quotes
खुद से नजरे मिलाते हो कैसे,
आईने के सामने आते हो कैसे,
तुम बेवफा नहीं हो,
ये खुद को समझते हो कैसे,
किसी और के लबो के
हसी छीन कर,
किसी और के साथ
मुस्कुराते हो कैसे।
Never Trust on girls... Hindi Thought, Hindi Quotes, Hindi Poetry, Hindi Motivational Quotes
एक बार को पागल कुत्ते पे,
Believe कर सकते है की सायद वो न काटे,
लेकिन इन लड़कियों पे कभी नहीं !!

1 thought on “Best Hindi Poetry For Disloyal & Cheaters People | बेवफाई वाली शायरी”

  1. Pingback: manoranjan.org.in

Leave a comment