About Us

Manoranjan.org.in आप सबों का दिल से स्वागत करता है !

जिस तरह दुनिया के नीयम है समय के साथ बदलना, उसी तरह हमारे जीवन में भी समय के साथ बहत कुछ बदलते देखना पड़ता है, और खुद को बदलना भी पड़ता है न चाहते हुवे भी।

तो गम हो या ख़ुशी, चाहे अच्छे दिन हो या बुरे दिन सारे प्रस्थिति में सामान्य रहने का कोसिस करे, मानता हु ये आसान नहीं है, लेकिन मुश्किल भी नहीं है।

हर प्रस्थिति में समान्य रहने की आदत डालो फिर जीवन आसान तो होगी ही, जीने का तरीका भी सिख जाओगे।

जैसे की सब कहते है, जीवन में एक लक्ष्य रखो उसे पूरा करने के भरपूर प्रयास नहीं बल्कि उस लक्ष्य को पाकर के ही छोरो सफल बनो हर प्रस्थिति से लड़ कर, फिर आप का सम्मान दुनिया समाज घर परिवार सब करेंगे।

वो कहते है न, “दुनिया प्रमाण नहीं परिणाम देखती है !!” बात सत प्रतिसत सच है, तो इससे तात्पर्य ये निकलता है की आप के मेहनत कोई नहीं देखने जाता बस आप कुछ बन गए सफल बन गए तो सब वही देखते है और चर्चा करते है।

इसलिए जितना मेहनत करना पड़े करो और परिणाम लावो, वरना इस दुनिया में किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा सिवाए तुम्हारे, आप सफल होंगे तो सायद कुछ लोग जले फर्क पड़े लेकिन असफल हुवे कोई नहीं पूछनेवाला, इसलिए मेहनत बेकार न जाने दे, सही दिशा में मेहनत करे और सफलता के राह पे चलने का आनंद उठाये।

Manoranjan.org.in मैंने यानि (Jeshu ROI) ने इस इस वेबसाइट को बनाया है, इस वेबसाइट पे आप हिंदी में बहत सारे हिंदी मोटिवेशनल, इमोशनल बाते, हर तरह के शायरी, कविता, गीत, स्टेटस, फेस्टिवल बधाई मैसेज, Quotes, धार्मिक बाते, भौतिक बाते, चाणक्य निति, गीता ज्ञान और भी बहत सारे समाग्री पढ़ पाएंगे इस वेबसाइट पे।


Site Owner: Jeshu ROI
(YouTuber, blogger, content creator, digital marketing, web developer, Lyrics Writer)